संचालनालय पुरातत्व,
अभिलेखागार एवं संग्रहालय में आपका स्वागत है
विभाग का मुख्य कार्य मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्मारकों एवं पुरावशेषों की सुरक्षा एवं संरक्षण करना है, इसके अतिरिक्त विभाग पुरातात्विक उत्खनन, अन्वेषण, संग्रहालयों का विकास, सम्मलेन, संगोष्ठी, कार्यशाला, प्रदर्शनी आदि शोध गतिविधियाँ भी संचलित करता है।