कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृतिः-
मध्यप्रदेश के पुरातत्व, इतिहास एवं संस्कृति के क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने हेतु संस्थान दो कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृति प्रदान कर रहा है। इस योजना में कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता को दो वर्ष रू. 15000/- प्रतिमाह अध्येतावृत्ति एवं रू. 20000/- की राशि प्रतिवर्ष आकस्मिक अनुदान प्रदाय किया जाता है।
आवेदनः-
अध्येतावृत्तियों हेतु आवेदन-पत्र अखिल भारतीय विज्ञापन के माध्यम के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते हैं।
आयु सीमाः-
आवेदक की आयु अधिकतम 30 होना चाहिए।
न्यूनतम योग्यताः-
आवेदक की आयु 30 से अधिक नहीं होना चाहिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राचीन अथवा मध्यकालीन भारतीय इतिहास/संस्कृति/ पुरातत्व/ संग्रहालय विज्ञान/कला का इतिहास विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं पी.एच.डी. हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पंजीकृत होना चाहिए। (एम.फिल.में अध्ययनरत छात्र अध्येतावृत्ति के पात्र नहीं होगें।) शोध का क्षेत्र एवं शीर्षक मध्यप्रदेश के प्राचीन/मध्यकालीन इतिहास/संस्कृति/पुरातत्व से संबंधित होना चाहिए।
संस्थान द्वारा 2014-15 में अवार्ड कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृतिः-
तृप्ति तिवारी,
558, शास्त्री कालोनी, महिदपुर,
जिला-उज्जैन, म.प्र.
विषयः-‘मालवा की मृणमूर्तिकला का पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन अवधिः-दि. 01-03-2015 से 28-02-2017 तक
विश्वविद्यालयः-विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन